किसान के नलकूप पर रखा सरसों की चोरी,पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की

सेवराई। किसान के नलकूप पर रखे हजारों रुपए कीमत के सरसों को चोर उठा ले गए। पीड़ित किसान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
किसान राम कुमार राय पुत्र स्व0 रामवृक्ष निवासी गांव बसुका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि खेत पर निजी नलकूप है। जिसमे मकान बनाकर लोहे का दरवाजा लगाया गया है। नलकुप के घर में सरसो की मडाई करके लगभग 3.26 क्विंटल सरसो अन्दर रख दिया। रात मे अज्ञात चोरो ने नलकूप का ताला तोड़कर उसमें रखे दस बोरी मे सरसों को उठा ले गये। दो महीने मे यह दूसरी घटना है। इससे दो महीने पहले मेरे घर का जंगला काटकर अंदर घुसकर चोरी किए थे। जिसकी सूचना पुलिस चौकी कामाख्या धाम को दी गयी थी। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने पुलिस से चोरों का सुराग लगाकर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्जकर लिया गया है, चोरों का सुराग लगाकर कार्रवाई की जाएगी।