ताजातरीन

किसान गोष्ठी का आयोजन, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 23 मई तक लगाया जायेगा कैम्प

 

सेवराई। तहसील क्षेत्र के गहमर गांव के बाबु राय पट्टी में कृषि विभाग द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राविधिक सहायक इन्द्रेश कुमार वर्मा ने बताया की किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समस्त लाभार्थियों को जिनका किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक किन्ही कारणों से नहीं बन पाया है उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना अनिवार्य है अतः सभी लाभार्थी को किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन फार्म अपने खेत के अनुसार भरकर सम्बंधित बैंक शाखाओ में भेजे जा रहें है जिसके लिए गहमर, शायर, पचौरी, रायसेनपुर, हथौरी में लगातार 23 मई तक कैंप लगाया जायेगा ताकि किसी भी किसान को विकास खंड तथा तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । जिसके लिए गहमर में पट्टीवार कैंप लगाया जायेगा जिन किसान भाई का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि इनवैलिड आधार और ना मिसमैच या अन्य कोई समस्या हो कैंप में आकर संपर्क करें जिससे उनके आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर जिला मुख्यालय पर भेजा जा सकें। इस मौके सत्य प्रकाश चतुर्वेदी , सुनील उपाध्याय , दिनेश सिंह ,सुरेन्द्र सिंह ,जीतेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहें।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: