कासीमाबाद में पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर

कासिमाबाद । स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के परजीपाह से बुधवार को एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाने के उपनिरीक्षक कृष्णानंद यादव हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान क्षेत्र के परजीपाह से टोडार जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। जैसे ही पुलिस उसकी तरफ बढ़ी, वह भागना चाहा, लेकिन पुलिस कर्मियों ने दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 2 किलो 700 गांजा बरामद हुआ। उपनिरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के राजापुर कला निवासी अभिषेक यादव है एवं वह लंबे समय से गांजा तस्करी के कार्य में लिप्त है। इसके खिलाफ स्थानीय थाना सहित बरेसर, सदर कोतवाली के साथ ही मऊ में कुल 18 अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त का चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ कांस्टेबल गौरव यादव और कांस्टेबल अनुराग शामिल थे।
You must be logged in to post a comment.