ताजातरीन
करंट के चपेट में आने से हुई किसान की मौत

रिपोर्ट – अमन चौधरी
मरदह/गाजीपुर । मरदह थाना अंतर्गत बोगना के सियारामपुर गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। भानु राजभर (40) पुत्र राधे राजभर आज दोपहर करीब 3:30 बजे अपने ट्यूबेल (मोटर) से खेत में पानी चला रहे थे जब वे मोटर बंद करने वापस गए तभी एक तार छूटकर उनके हाथ पर गिर गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गए। परिवार के लोग आनन–फानन में उन्हें महेंगवा स्थित अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया । यह खबर पुलिस को देते हुए परिजनों के द्वारा शव को कल शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा।