जीएसटी छापामारी की अफवाह से बंद रहा बाजार, खरीदारी करने पहुंचे लोगों को हुआ परेशानी

सेवराई। जीएसटी टीम के छापा मारने की सूचना पर बुधवार को सेवराई तहसील स्थित संतरामगंज भदौरा बाजार बंद रहा। दुकानदार दुकानों पर ताला लगाकर बाहर बैठे रहे। बाजार बंद होने से बाजार में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी के लिए पहुंचे ग्राहकों को वापस लौटना पड़ा।
तहसील सेवराई के भदौरा बाजार में राज्य वस्तु एवं सेवाकर के अधिकारियों द्वारा छापेमारी को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है । संतराम गंज भदौरा बाजार की दुकानें दोपहर तक बंद रही। इसी बीच टीम के आने की अफवाह फैल गई, जो दुकानें खुली थीं वह भी बंद हो गईं।इस बीच बाजार पहुंचे लोगों को परेशानी हुई। बता दें कि टैक्स चोरी व बिना पंजीकरण के संचालित हो रही दुकानों पर एसजीएसटी की टीम छापेमारी कर शिकंजा कस रही है। व्यापारियों के अनुसार प्रतिदिन अलग अलग कस्बों में हो रही छापेमारी की सूचना पर परेशान है। जिन दुकानों पर पंजीयन नहीं या फिर उन्हें कार्रवाई कर डर सता रहे वह दुकानें बंद कर दे रहे हैं। बुधवार को भदौरा बाजार में छापेमारी होने की जानकारी सुबह से बाजार बंद रहा। देर साम के बाद टीम के न आने पर कुछ दुकानें खुली।
You must be logged in to post a comment.