हौसलबुलंद चोरों ने एक बार पुनः दिया चोरी को अंजाम

*रिपोर्ट–अमन चौधरी*
मरदह। मरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बोगना में एक बार पुनः चोरों ने दिया चोरी को अंजाम बता दे की ग्राम बोगना निवासी आनंद कुमार कन्नौजिया S/० स्व० साधु राम अंबेडकर चट्टी पर किराना की दुकान चलाते है। रोज की भाती दिनांक 17/08/2022 दिन बुधवार को उन्होंने अपनी दुकान रात 8:45 पर बंद करके अपने घर वापस चले गए। जब सुबह 6 बजे दुकान खोलने आए तो दरवाजे का कुंडी टूटा देख हक्का बक्का हो गए और जब कमरे में जाकर देखा तो बाजार करने के लिए रखा हुआ पैसा (2.66000) दो लाख छियासाठ हजार रूपए गायब थे। जिसकी सूचना उन्होंने थाने पर दी मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक मनोज मौर्या, कांस्टेबल मनोज कुमार यादव ने इस मामले का निरीक्षण किया एवं जल्द से जल्द चोरों के प्रति कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए। थाने की पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
You must be logged in to post a comment.