
बलिया: बुधवार को पकवा इनार डायट पर सम्मान समारोह और विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. यह सम्मान समारोह की शुरुआत विकयल भारती ( प्राचार्य ) ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया.
तदोपरांत सूर्यभान जी को महोबा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाए जाने पर शिवनारायण सिंह और वित्त एवं लेखाधिकारी ने अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया. डायट पर समस्त प्रवक्ताओं ने माला पहनाकर बधाई दिया. डायट परिवार की तरफ से दिवाकर सिंह, आनंद सिंह ने भी सप्रेम उपहार दिया. इस मौके पर संतोष वर्मा , अखिलेश यादव , सुरेंद्र चौहान ने उनके साथ में बिताए गए , पल को याद कर उनकी कमी खलने की बात भी कही , तथा उन्हें बधाई भी दिए.
इस सम्मान समारोह में अनिल सिंह ( सेंगर ) ने प्राचार्य एवं उपप्राचार्य तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वित्त एवं लेखाधिकारी और बी. ई. ओ. बंशीधर श्रीवास्तव को अंग वस्त्र एवं बुक देकर सम्मानित किया. उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन में आए हुए , सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस कार्यक्रम के आयोजन अविनाश सिंह ( प्रवक्ता ) और डॉक्टर सुमित भास्कर का महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं इनकी कार्यों का सभी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया |