ताजातरीन

हाईटेंशन तार के शॉर्ट सर्किट से रिहायशी झोपड़ी में लगी आग,घर गृहस्ती का सारा सामान एवं नकदी सहित जलकर हुआ राख

सेवराई। तहसील क्षेत्र के बक्ससड़ा गांव में हाईटेंशन तार के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई जिससे घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में रिहायसी मडई में रखी नगदी भी जलकर राख हो गई पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंचे अलका लेखपाल ने हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है साथी पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

गहमर कोतवाली क्षेत्र के बकसड़ा गांव निवासी सुदिष्ट गुप्ता पुत्र सुदर्शन गुप्ता गांव के पूरब तरफ डेरा पर रहते हैं। बीती रात मडई के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के चलते मडई में आग लग गई देखते ही देखते कुछ ही देर में रिया ऐसी मडई धू-धू कर जलने लगी। बड़े में सो रहे लोगों ने आग लगने के बाद किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। शोर शराबा सुनकर आसपास लोग इकट्ठा हो गए लोगों ने घंटों कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया।

इस आग लगी घटना में घर में रखा नगदी समेत दवा छिड़कने वाली मशीन, पाइप, अनाज, पशु चारा सहित घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने आग लगी में हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है साथ ही पीड़ित परिवार को प्रशासनिक तौर पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इस बाबत उप जिला अधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि मामला संज्ञान में है मौका पर हल्का लेखपाल को भेजा गया है उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: