हत्या एवं बलवा के वांछित आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तेतरिया मोड़ से हत्या एवं बलवा के वांछित आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक उफ़ मन्नू इसी थाना क्षेत्र के धनेठा गांव का रहने वाला है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि थाने के एस आई प़मोद गुप्ता एवं विकास सिंह क्षेत्र में वाछितों एवं सांदिग्ध लोगों की तलाश में क्षेत्र के मनियां में भ़मणशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि थाने का एक वांछित तेतरिया मोड़ पर कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस ने समय रहते तेतरिया मोंड़ से मौके पर मून्नू को दबोचा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक हत्या एवं बलवा का आरोपी है।उसे वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल पंकज सिंह,सुभाष सिंह आदि शामिल रहे।