ताजातरीन

ग्रीष्मकालीन शिविर के सप्तम दिन कविसम्मेलन व मुशायरे की सजी महफिल,

-अध्यापकों संग छात्र-छात्राओं ने बिखेरा अपने हुनर का रंग,
डॉ प्रेम कुमार की रिपोर्ट

 

ग़ाज़ीपुर। स्थानीय एम0ए0एच0 इंटर कॉलेज में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर 2022 के सातवें दिन बुधवार को ‘मुशायरा व कवि सम्मेलन’ प्रतियोगिता काआयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग़ाज़ीपुर जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी (DSO) व हिन्दी साहित्य जगत के सशक्त हस्ताक्षर कुमार निर्मलेन्दु उपस्थित रहे जिनका इस्तक़बाल कॉलेज के प्रधानाचार्य मु0 ख़ालिद अमीर के माल्यार्पण व अजय कुमार बिन्द के स्वागत गीत से हुआ।बज्मो अदब की सजी इस महफिल में कॉलेज के छात्र आबिद ने सुप्रसिद्ध शायर डॉ0 राहत इंदौरी साहब की शायरी उनके ही अंदाज़ में ऐसा पेश किया कि मानो डॉ इंदौरी साक्षात मंच पर उपस्थित हों।

बालकों की प्रतिभा से अभिभूत मुख्य अतिथि कुमार निर्मलेन्दु छात्र-छात्राओं के प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की। विशेष रूप से विद्यार्थियों के माहौल व कार्यक्रम के मुताबिक विषय वस्तु चयन करने की कला को सराहा। श्री निर्मलेन्दु जीवन में सहित्य के महत्व को बताते हुए कहा कि ‘पहले प्यार बना होगा तब संसार बना होगा’।आगे अपने बेहतरीन कलाम ‘बात बन जाती तभी लेकिन,मुझे कहना नहीं आया।।तुझे सुनना नहीं आया’ , ‘रहा मैं शूल गिनने में, सुमन चुनना नहीं आया’,इसी क्रम में’एक पेड़ चांदनी लगाया है आँगन में, फूले तो आ जाना एक फूल मांगने’ इस अंदाज़ में पढ़ा कि सारी महफिल गीतों की खुशबुओं की भीनी भीनी सुगंध से भींग गई।
कॉलेज के प्रधानाचार्य ख़ालिद अमीर ने अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि के व्यक्तित्त्व और कर्तृत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि ये न केवल एक अधिकारी हैं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं। जो अपने ड्यूटी को निभाते हुए साहित्य सृजन में भी संज़ीदगी से लगे हुए हैं। उन्होंने कुमार निर्मलेन्दु कृत महावीर प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार से पुरस्कृत चर्चित पुस्तक ‘मगधनामा’ व ‘कश्मीर-इतिहास और परम्परा’, ‘कौशाम्बी’, ‘प्रयागराज और कुम्भ’, ‘प्रेमचंद- जीवन, दृष्टि और संवेदना’, ‘दिनकर- एक पुनर्विचार’, आदि की चर्चा की।
कॉलेज के विज्ञान अध्यापक शहाब शमीम ने चुटकुला पेश किया जिसे सुन श्रोता हँस-हँसकर लोट पोट हो गये। क्रीड़ाध्यापक आकाश कुमार सिंह ने शायरी व अंग्रेजी प्रवक्ता मुर्शीद अली ने गीत पेश कर सबका दिल जीत लिया।इस मौके पर खेल प्रतियोगिता में विजेता फैसल सलीम व टीम तथा उपविजेता शुभम व टीम को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।इस कवि सम्मेलन और मुशायरा प्रतियोगिता में अजय बिन्द ने प्रथम, यासिर अहमद ने द्वितीय, मंजूरी ख़ातून ने तृतीय तथा मो0 अबदुल्लाह, राज़ीक हसन, प्रियांशी मौर्या, सोनम यादव, नाज़िया परवीन सांत्वना पुरस्कार के हकदार बने।
बज्मो अदब की इस महफिल में शम्स तबरेज़ खां, शाहजहां खां, तस्नीम फ़ारूक़ी, अबुल कैश, मनोज कुमार, मु0 कमाल, अफजल सुल्तान, मनोज कुमार यादव, सुनील कुमार प्रजापति, अमरजीत बिन्द, लालमन बिन्द, फ़िरोज़ आदि ने बड़े ही खूबसूरती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजन में निर्णायक की भूमिका ज़ीशान हैदर, मुर्शीद अली व इश्तियाक हुसैन ने बखूबी निभाया।मंच संचालक डॉ0 लईक अहमद सिद्दीकी इस महफ़िल में अपनी पुरकशिश आवाज से शुरू से अन्त तक समां बाँधे रखा।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: