ग्राम रकसहा के दानिश खान को लंदन में मीडिया और जर्नलिज़म के श्रेणी में इंडिया-यूके यंग अचीवेर अवार्ड से किया गया सम्मानित

सेवराई। ग़ाज़ीपुर जनपद के सेवराई तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रकसहा के दानिश खान को लंदन में मीडिया और जर्नलिज़म के श्रेणी में इंडिया-यूके यंग अचीवेर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान एनआईएसएयू (नेशनल इंडियन स्टूडेंट और एल्युमिनि- यूके) जो भारतीय मूल के विद्यार्थियों के हित में काम करती है। ब्रिटिश काउंसिल द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में सबको सम्मानित किया गया। इंडिया-यूके यंग अचीवेर अवार्ड की गूंज ब्रिटिश पार्लमेंट में भी हुई, जहां विजेताओं के सम्मान में भारतीय मूल के सांसदों ने कार्यक्रम आयोजित किया।
दानिश खान पिछले एक दशक से ऊपर इंग्लंड में रहकर पत्रकारिता कर रहे है। टाइम्ज़ नाउ, मिरर नाउ, हिंदुस्तान टाइम्ज़, मनी कंट्रोल, समेत कई मीडिया संस्थाओं में उनके आलेख और रिपोर्ट लगातार आते रहे हैं। पत्रकारिता के साथ दानिश खान यूनिवर्सिटी ओफ़ आक्स्फ़र्ड में इतिहास के विषय में रीसर्च स्कॉलर हैं। उन्होंने किंग्स कॉलेज लन्दन से एमए किया हैं।
दूसरे विजेताओं में अभिनेत्री परिनीति चोपड़ा, आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा, हरियाणा के भाजपा विधायक भव्या बिशनोई, भारतीय महिला फ़ुट्बॉल टीम की गोलकीपर अदिति चव्हाण, आज तक के वरिष्ठ सम्पादक राहुल कँवल समेत कुल 75 लोगों को यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं ने यूके के यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हैं तथा 49 साल से कम आयु के हैं।
देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जिन्होंने यूनिवर्सिटी ओफ़ आक्सफ़र्ड और यूनिवर्सिटी ओफ़ केम्ब्रिज से पढ़ाई की है। उनको लाइफ़ टायम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। वो खुद तो नहीं आए लेकिन उनका लिखा हुआ पत्र पढ़ा गया। ब्रिटिश पार्लमेंट में सांसद विरेंद्र शर्मा और लॉर्ड करण बिलिमोरिया को लिविंग लेजेंड से सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि दानिश खान रकसहा के पाँचो भैय्या महल्ले से हैं और इनके पिताजी स्वर्गीय मोबिन खान ने प्रारम्भिक शिक्षा दिलदारनगर के एसकेबीएम से ली। जिसके उपरांत अलीगढ़ से एमकॉम करने के बाद टाटा कम्पनी के बम्बई स्तिथ हेड ऑफ़िस में कार्यरत थे।
You must be logged in to post a comment.