ताजातरीन

गोष्ठी में जनसंख्या नियंत्रण की दी गई जानकारी

 

मुहम्मदाबाद।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के अनतर्गत जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े व गोष्ठी का शुभारंभ ग्राम कोठिया मे महिला ग्राम प्रधान प्रीति राय ने किया । जिसमे अधिक्षक डा आशीष राय द्वारा जनसंख्या विस्फोट हमारे समाज की सबसे जवलंत समस्या है इस परिपेक्ष्य मे सोमवार को गोष्ठी के माध्यम से संबोधित करते हुऐ बताया की 11 जुलाई 1990 को.पहला वर्ल्ड पापुलेशन डे को मनाया गया था । हर साल 11 जुलाई को जनसंख्या नियत्रंण के उदेश्य से मनाया जाता है लगातार बढती जनसंख्या ने विकास को प्रभावित किया है इसमे बेरोजगारी , बुखमरी, अशिक्षा, जैसी समस्या बढ रही है ऐसे मे जनसंख्या नियत्रंण एक जरूरी कदम हो जाता है इसी को ध्यान मे रखते हुऐ संयुक्त राष्ट्र की ओर से इस दिन को मनाने. की शुरूआत. की गई जो हम इसे मनाते हुऐ जनसंख्या नियत्रंण हेतु के अस्थाई साधनो जैसे माला एन, कंडोम, कापर टी के साथ साथ नई तकनीक अंतरा ईजेकशन, छाया गोली , पी पी आई यु सी डी का प्रचलन एवं उपयोग.पर विशेष ध्यान के साथ साथ सथाई विधी.महिला एवं पुरूष नसबंदी को क्षेत्रय मे प्रोत्साहित करना इसके लिऐ समस्त उपकेन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस द्वारा क्षेत्रिय आशाओ के माध्यम से जन जागरूकता करते हुऐ लक्ष्य दमपति का चिनाहक करते हुऐ आवशयकतानुसार उन्हें आवश्यक सेवाऐ दि जाऐ पखावडे अनतर्गत अगामी दिवस पर महिला नसबंदी दिनांक 18 एवं 25 तथा पुरुष नसबन्दी. का आयोजन 30 जुलाई को होना है तथा प्रत्येक दिवसो मे समस्त सेवाओ को ग्राम स्तर पर विशेष वितरण बास्केट आँफ चवाईस के माध्यम से उन्हें निणर्य लेने मे मदत करते हुऐ शुभता से उपलब्ध कराऐ जिसमे ग्राम प्रधान श्रीमती प्रिती राय द्वारा इस अवसर पर परिवार नियजनो के साधनो को अपनाने हेतु निर्णय मे सास एवं बहु दोनो.का आपसी सामंजस्य होना अति आवश्यक है जिससे हम आपसी निणर्य के साथ अपने परिवार मे अंतर एवं खुशहाल रख सकते है । इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेश राय डा पी पी सिंह, डा आर के वर्मा ईमरान फारामासिसट, आशा सिंह , रंजना देवी , राजकुमारी सिंह, अजय कुमार सपना रावत, नेहा कुशवाहा ,सुशीला राजपूत, इकरम गाँधी, कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार ने किया।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: