छात्र नेता हो तो ऐसा जरूरतमंदो की मदद के लिए सदैव रहते हैं तत्पर

गाजीपुर । रविवार एक फिर जरूरतमंदो के जीवन रक्षार्थ जैसे पावन संकल्प के साथ समाजिक कार्यकर्ता/पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के आवाह्न पर समाज के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा रखने वाले युवाओं ने आगे आकर रक्त दान के महादान से लोगों की जान बचाने का कार्य किया है उनका यह कार्य प्रेरणादायी होने के साथ ही चर्चा का विषय बना है, बताते चलें कचहरी निवासी सुदर्शन पाण्डेय जी अपनी गंभीर बीमारी के सिलसिले में सिंह अस्पताल,रौजा उपचार करा रही हैं।
पीत के थैली में पथरी हो जाने से उनके शरीर में बहुत ही कम खून था और आपरेशन नहीं हो पा रहा था तो अचानक खून की अत्यधिक कमी के कारण परिजनों ने रक्तदान के लिए काफी भागदौड़ की और जब श्री उपाध्याय से संम्पर्क साधा और अपनी मजबूरी बताई, तो इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री उपाध्याय ने अपने मित्र पूर्व पुस्तकालय मंत्री मोहम्मद परवेज यह बातें शेयर की तो उनकी बातों का संज्ञान लेते हुए मो० परवेज ने रक्तदान कर उनको जीवनदान देने जैसा नेक कार्य किया है मो० परवेज जी का यह पांचवीं बार रक्तदान है जिसकी नगर में चहुंओर सराहना की जा रही है।