घर में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज

सेवराई। (गाजीपुर): गांव गहमर के पट्टी बाबूराय निवासिनी सीला देवी पत्नी मकसुदन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही मनबढ़ युवक शराब पीकर मेरे घर में घुसकर गाली-गलौज मारपीटा। इसके बाद तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देकर वह भाग निकले। पीड़िता के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी।
पीड़िता सीला देवी पत्नी मकसुदन सिंह निवासी गांव गहमर पट्टी बाबुराय ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि शेखर सिंह उर्फ नीशू पुत्र छेदी सिंह निवासी गांव गहमर पट्टी बाबूराय मेरे घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया विरोध करने पर गेट से अंदर आकर तोड़फोड़ करनी शुरु कर दी। और माँ-बहन का भद्दी-भद्दी गाली देने लगा। जब मैने मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए घर के बाहर लगे समरसेबुल का नल तोड़ दिया और हमारे लड़के को फर्जी मुकदमे मे फसाने की धमकी देते हुए भाग गया। साहब ये मनबढ़ किस्म का लड़का हैं आये दिन शराब पीकर उत्पात करता रहता हैं। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्जकर विवेचना किया जा रहा है।