घर में घुसकर मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज

सेवराई । बच्चों के विवाद में दबंगों ने घर पर धावा बोलकर मारपीट कर दो लोगों को घायल कर दिया पुलिस ने घायल की मां के तहरीर पर गांव के ही छह लोगों पर मुकदमा दर्जकर घायल को मेडिकल के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेज दिया। देवन्ती देवी पत्नी लालजी राजभर निवासी गांव हरकरनपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बच्चो के विवाद को लेकर मगरखाई (मठिया) के विश्राम राम, आशोक राम, पकंज राम, हरिकेश राम, अरुण राम, विनय राम सभी एक राय होकर लाठी-डण्डा हाकी व बैट से मेरे पुत्र रामप्यारे राजभर(23) को घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारने पिटने लगे। चीख पुकार सुनकर निरंजन कुमार पुत्र सन्तोष राय बीच बचाव करने पहुचे तो इन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिये। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बतायाया कि घायल की मां के तहरीर पर मुकदमा दर्जकर विवेचना किया जा रहा है।