गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा ज़ेल

मुहम्मदाबाद।कोतवाली पुलिस ने झोले में रखा 700 ग्राम नाजायज गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी अनुसार पुलिस कप्तान द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को मोहम्मदाबाद कोतवाली से संबद्ध शाहनिंदा चौकी इंचार्ज कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल हरि माधव पांडेय के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु महादेवा गेट शाहनिन्दा के पास मौजूद थे।तभी एक व्यक्ति महादेवा गेट की ओर से झोला लेकर आता दिखाई दिया।शक के आधार पर पुलिस ने जब रोका तो वह पीछे की तरफ भागने लगा।हमराही की मदद से भाग रहे व्यक्ति को झोला के साथ पकड़ लिया।पकड़े गए व्यक्ति से नाम व झोले की तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम राजेश सिंह पुत्र स्व0 रामकंवल सिंह निवासी ग्राम गौसपुर थाना मोहम्दाबाद तथा उसके झोले से नाजायज़ 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक लिखा पढ़ी एवं विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति काफी दिनों से क्षेत्र में गाजा एवं नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त था।