गहमर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी का बनाया जा रहा किसान क्रेडिट कार्ड

गहमर।स्थानीय गांव के सम्भल राय पट्टी में चितेश्वर सिंह जी के अहाते में कृषि विभाग द्वारा एक किसान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाली समस्त योजनाओं के विषय में विस्तार से प्रकाश डालते हुए जागरूक किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए प्राविधिक सहायक इन्द्रेश कुमार वर्मा ने बताया की “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समस्त लाभार्थियों को जिनका किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक किन्ही कारणों से नहीं बन पाया है,उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना सरकार का अनिवार्य लक्ष्य है। अतः सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन फार्म अपने खेत के अनुसार भरकर सम्बंधित बैंक शाखाओं में भेजे जा रहें है जिसके लिए गहमर, सायर, पचौरी, रायसेनपुर, हथौरी आदि गांवों में लगातार 23 मई तक कैंप लगाया जायेगा, ताकि किसी भी किसान को विकास खंड या तहसील का चक्कर नहीं लगाने पड़े। इसी क्रम में रविवार को गहमर के संभलराय मुहल्ले (पट्टी) में कैंप लगाया गया। गांव के प्रत्येक मुहल्ले में बारी-बारी से लगातार कैम्प लगाया जाएगा। जिन किसान भाइयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का इनवैलिड आधार और नाम मिसमैच या अन्य कोई समस्या हो तो कैंप में आकर संपर्क करे जिससे उनके आवश्यक दस्तावेज लेकर जिला मुख्यालय पर भेजा जा सके। इस मौके पर संजय उपाध्याय, सन्नी गुप्ता, संदीप सिंह,वाल्मीकि उपाध्याय,संतोष सिंह,कुंदन सिंह,रमेश सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.