गहमर नवनिर्मित साधन सहकारी समिति का यू पी सी एल डी एफ के अभियंताओं ने किया निरीक्षण

सेवराई। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गहमर में नवनिर्मित साधन सहकारी समिति का यू पी सी एल डी एफ के अभियंताओं ने बुधवार को कराए गए कार्य की गुणवत्ता एवं अन्य चीजों का निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को देखते हुए साधन सहकारी समिति के गोदाम का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकाश सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा 30.91 लाख रुपये की बजट से पूर्ण कराया गया। कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य को पूर्ण कर लेने के पश्चात भी इसको हैंडओवर नही किया गया था जिसके कारण किसानों को खाद बीज आदि के लिए भटकना पड़ता था। किसानों की इस समस्या को पूर्व ग्राम प्रधान मुरली कुशवाहा ने प्रमुखता से उठाते हुए जनपद के शीर्ष अधिकारियों को पत्रक देते हुए इसे तत्काल शुरू करने की मांग की थी। बुधवार को यू पी सी एल डी एफ के सहायक अभियंता दिनेश प्रताप सिंह एवं आर ई डी के अभियंता नीरज कुमार ने कराए गए कार्यो की गुणवत्ता एवं अन्य मानकों का जांच किया। इस संबंध में सहायक अभियंता आर ई डी नीरज कुमार ने बताया कि नवनिर्मित भवन के गुणवत्ता एवं अन्य मानकों का जांच किया गया। जांच के उपरांत सब कुछ सही पाया गया है कुछ पंखे आदि लगाने बाकी है इसको शीघ्र लगाकर सहायक निबंधन एवं आयुक्त गाजीपुर को हैंडओवर कर दिया जाएगा। उक्त अवसर पर मुरली कुशवाहा, रामविलाश राजभर,मुन्ना पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.