ताजातरीन

गहमर में ट्रेन से कटा युवक,मौत

गहमर। स्थानीय गांव के रेलवे स्टेशन के समीप आउटर सिग्नल से पहले डाउन लाइन में किसी ट्रेन की चपेट में आने एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी। मौके पर मौजूद जी आर पी इंस्पेक्टर ने युवक के पहचान कराने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर पंचायतनामा भर विधिक करवाई में जुट गए।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह पंडित दीन दयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के गहमर स्टेशन के पूरब पोल संख्या 681/14 और 681/16 के बीच डाउन ट्रैक पर लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात युवक की किसी ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सुबह कबाड़ बिन रही कुछ महिलाओं की नजर इस पर गई तो उन्होंने शोर मचाया।ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना गहमर स्टेशन को दी गई। स्टेशन से इसकी सूचना पर जी आर पी दिलदारनगर ने शव को कब्जे में लेकर यात्रियों एवं अगल बगल के ग्रामीणों से पहचान कराने का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर पंचायतनामा की करवाई में जुट गई। इस संबंध में मौके पर मौजूद जी आर पी इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक कागजी कारवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेंजा जा रहा है। युवक नीले रंग की जिन्स एवं आसमानी रंग का फूल बाजू का शर्ट पहने था।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: