ताजातरीन

फरार आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की

सेवराई। तहसील क्षेत्र के गहमर थाना के स्थानीय गांव गहमर में हत्या सहित विभिन्न मामले में फरार आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है। बुधवार को न्यायालय के निर्देश पर फरार आरोपित के घर कुर्की की नोटिस चस्पा किया और डुगडुगी पिटवाया। पुलिसिया कार्रवाई से आरोपित के घर खलबली मच गई है।
शिवम कुमार पुत्र जग्गू प्रसाद निवासी गांव गहमर अईठी गोईठी के खिलाफ कोतवाली थाना गहमर में 22 मार्च 23 को गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत है। जो विगत एक वर्ष से फरार चल रहा है। कोर्ट से बार-बार की नोटिस के बाद भी फरार अभियुक्त न तो पुलिस की पकड़ में आया न ही स्वयं कोर्ट में हाजिर हुआ। जिस पर कोर्ट ने 82 की नोटिस जारी कर दिया। पुलिस ने बुधवार को फरार अभियुक्त के घर पर पहुंच कर 82 की नोटिस चस्पा करने के साथ ही डुगडुगी भी पिटवाया। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि 82 की नोटिस के बाद भी यदि नामजद आरोपी निर्धारित समय के अंदर हाजिर नहीं होता है तो कोर्ट के आदेश पर इनके खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस चस्पा करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, उप निरीक्षक राजेश कुमार गिरी, कांस्टेबल विनोद कुमार सोनकर, कांस्टेबल सुशील कुमार, महिला कांस्टेबल शिखा सिंह, माला देवी शामिल रहे।

Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: