ताजातरीन

फायनांस कंपनी के कर्मचारी का उच्चको ने बैग उड़ाया, छानबीन में जुटी पुलिस

सेवराई। गहमर कोतवाली क्षेत्र के खुदरा पथरा गांव के पास घर लौट रहे एक फायनांस कंपनी के कर्मचारी का उच्चको ने बैग लूट लिया। पीड़ित कर्मी ने गहमर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। लूट की घटना का जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

गहमर गांव के हजुरीराय पट्टी निवासी एजाज अंसारी पुत्र यूनुस अंसारी एक निजी फायनांस कंपनी में बतौर फील्ड अफसर के रूप में कार्यरत है। जिला मुखयालय से अपने घर आ रहे थे कि खुदरा पथरा बायपास मार्ग पर वह गाड़ी रोककर लघुशंका करने लगे कि तभी पीछे से आये एक बाइक पर तीन बदमाशों ने गाड़ी पर रखा इनका बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी जानकारी गहमर पुलिस को लिखित रूप से दी है। पीड़ित के बैग में जरूरी कागजातों के साथ मोबाइल फोन और नकद रुपये भी थे। पीड़ित ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में बतौर फील्ड ऑफिसर काम करता है।

आए दिन होती है अपराधिक वारदात:-
गहमर थाना क्षेत्र में आए दिन अपराधिक वरदान को बलमा बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं पुलिस की ढुलमुल रवैया के कारण बदमाशों का हौसला बुलंद हो गया है वहीं क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में जहां भय है वही पुलिस प्रशासन को लेकर आक्रोश बना हुआ है। एजाज अंसारी ने बताया कि पुलिस को मामले की तहरीर देते हुए प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बदमाशों द्वारा तमंचा से आतंकित कर बैग लेकर भागा गया है।

गहमर कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि एक प्राइवेट कंपनी के फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत गहमर गांव निवासी एजाज अंसारी ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ बैग लेकर भाग जाने का तहरीर दिया है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: