एसडीओ आर पी यादव के नेतृत्व में हुवा मीटर चेक बिजली उपभोक्ताओं में रहा हड़कंप

एकरामुलहक की रिपोर्ट
शादियाबाद।शासन द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए काफी दिनों से अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे आज एसडीओ आर पी यादव के देख रेख में शादियाबाद बाजार में जबरदस्त चेकिग अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान कुछ दुकान दार दुकान बंद कर के इधर उधर चले गए।बाकी बहुत से दुकानदार जहा मीटर नही लगा था वहा पर मीटर लगाया गया एसडीओ सादात आर पी यादव ने बताया की करीब 15 लोगो के यहां मीटर लगाया गया। तथा जिनके यह मीटर नहीं लगा था या जिनका मीटर टूट गया था किसी कारण उनके यहां मीटर लगाया गया। जिस उपभोक्ता के यहां दस हजार से ऊपर की बकाया राशि थी उसका कनेक्शन काट दिया गया।कनेक्शन करीब 12 लोगो का काटा गया। एसडीओ आर पी यादव के अलावा एसएस ओ राहुल,मीटर रीडर दीपू यादव,मीटर विभाग से चंद्रहास कुशवाहा,विनोद कुशवाहा,लाइनमैन सनोज,इत्यादि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.