एस डी एम सेवराई का अवैध कब्जेदारों पर बड़ी कारवाई

रेवतीपुर । स्थानीय गाँव में तमाम प्रयासों के बावजूद जलनिकासी की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है ,आज शनिवार को आयोजित थाना दिवस पर पहुंचे एस डी एम राजेश चौरसिया में गाँव के हरिजन बस्ती, चंदन टोला,बलुआ टोला आदि मुहल्लों में मौके पर जाकर समस्या को देखकर ,उन्होंने अपने मातहतों को सख्त हिदायत दिया कि ग्राम पंचायत की जमीनों पर अवैध तरीके से किए गये कब्जेदारो को तत्काल नोटिस जारी कर उन्हें जमीन खाली करने को कहा ,एसडीएम के सख्त तेवरों से गाँव के लोगों में हडकंम्प मचा रहा ।उन्होने कहा कि जलनिकासी की जल्द समुचित व्यवस्था कर ली जाए ताकि मानसून के सीजन में किसी तरह की असहजता का सामना न करना पडे।मालूम हो कि पिछले दिनों गाँव कि गलियों में जलनिकासी की समस्या जो पिछले क ई सालों से व्याप्त है ,उससे आजिज आकर महिला ,पुरूषों ने सेवराई तहसील मुख्यालय पर एसडीएम को पत्रक सौंप इस गम्भीर समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी ।इस मौके पर रेवतीपुर थानाध्यक्ष पन्ने लाल,प्रधान राकेश राय,लेखपाल, राजस्व निरीक्षक आदि मौजूद रहे ।इस बाबत सेवराई एसडीएम राजेश चौरसिया ने बताया कि जलनिकासी को लेकर सम्बन्धित को कडे निर्देश दिए गये है ,साथ गाँव समाज की जमीन पर अवैध तरीके से किए गये कब्जे को भी जल्द हटा दिया जायेगा।
You must be logged in to post a comment.