ताजातरीन
एस आई भैरोनाथ मौर्य का समारोह पूर्वक विदाई

सेवराई। गहमर कोतवाली में तैनात एस आई भैरो नाथ मौर्य का कार्यकाल पूरा होने के बाद विदाई समारोह का आयोजन कर उनको थाने से विदा किया गया।
गहमर थाने में पिछले एक वर्ष से तैनात एस आई भैरोनाथ मौर्य का पुलिस विभाग में कार्यकाल का शुक्रवार को अंतिम दिन था। थाने के कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर अपने सहकर्मी को विदाई दी। प्रभारी पी पी एस विधिभूषण मौर्य ने रामायण छाता और अंगवस्त्र देकर विदाई दिया। इस दौरान सभी स्टाफ मौजूद रहे।