एनसीसी कैडेटों ने रैली निकालकर सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक

गहमर(गाजीपुर): इंटर कालेज में बुधवार को इंटर कालेज के 91 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेटों ने रैली निकालकर लोगों को दुर्घटना से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। रैली में एनसीसी कैडेट ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को पोस्टर, पेंटिग, स्लोगन व चार्ट से जागरूक किया। एनसीसी लेफ्टिनेंट विजय यादव के नेतृत्व में कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा की रैली निकाली। प्रधानाचार्य मारकंडेय यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कालेज से आरंभ हुई रैली कामाख्या महाविद्यालय, कोतवाली तिराहा, रेलवे स्टेशन, मुख्य डाकघर, भारतीय स्टेट बैंक होते हुए कालेज पहुंचकर समाप्त हुई। कैडेटों ने लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, यातायात के नियम अपनाएं, अपना जीवन सुरक्षित बनाएं, वाहन धीमे चलाएं कीमती जीवन बचाएं, सुरक्षा नियमों का करो सम्मान ना होगी दुर्घटना ना होंगे परेशान, जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा वो एक दिन दुनिया छोड़ेगा, जीवन तो है असली कमाई सुरक्षा में ही है भलाई, लाल बत्ती खतरे की है पहचान, इस को तोड़कर क्यों देते हो मौत को पैगाम आदि नारों से जागरूक किया। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने नागरिकों को सड़क सुरक्षा के नियम अपनाने पर जोर दिया। रैली में मानवीय, चंचल, अंजलि , काजल शर्मा, विनीता, सवरू यादव, नीलम पांडेय आदि शामिल रहे।
You must be logged in to post a comment.