ताजातरीन
एम.एस. मेमोरियल नेत्रालय दिलदारनगर के द्वारा निःशुल्क आँख जाँच कैम्प का किया गया आयोजन

दिलदारनगर। एम.एस. मेमोरियल नेत्रालय दिलदारनगर के डॉ.माधव मुकुंद के द्वारा बिहार प्रांत के बक्सर जिला अंतर्गत तीयरा बाजार में निःशुल्क आँख जाँच कैम्प का आयोजन किया गया।
जांच कैंप में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा उपस्थित मरीजों की आंखों की जांच की गई। जिसमें नेत्र परीक्षक डॉ.अखिलेश यादव एवं डॉ.विक्रम कुशवाहा और डॉ.सतेन्द्र कुमार सिंह ने कुल 91 लोगों की आँख जाँच की।जिसमें कुल मोतियाबिंद के 41 मरीज एवं नाख़ूना के 2 मरीज़ पाये गए। इन सभी मरीज़ों का निःशुल्क ऑपरेशन आधार /आयुष्मान योजना के तहत शनिवार को एम.एस.मेमोरियल नेत्रालय दिलदारनगर में किया जायेगा। इस कैम्प के संयोजक डॉ.विक्रम कुशवाहा रहे।
You must be logged in to post a comment.