एक किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ तस्कर को रेवतीपुर पुलिस ने दबोचा

रेवतीपुर । थाना पुलिस ने आज वाहन चेकिंग के दौरान उत्तरौली नहर के पास से एक युवक को एक किलो 200 ग्राम गांजा के साथ दबोच लिया, थाने लाकर उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि अपराधियों व अन्य संदिग्धों की तलाश में उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र वर्मा अपने हमराही पुलिस बल हेड कांस्टेबल महेश प्रसाद, प्रसून ओझा व मृदुल त्रिपाठी के साथ उत्तरौली नहर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे,कि सूचना मिली कि एक युवक भदौरा के तरफ से गांजा लेकर रेवतीपुर की ओर जा रहा है,बताया कि नहर पुलिया पर पुलिस को देख युवक भागने लगा,जब पुलिस ने उसे रूकने का ईशारा किया तो वह खेत की ओर तेजी से भागने लगा शक होते ही पुलिस ने घेराबंदी कर थोडी दूर पर ही उसे दबोच लिया,तलाशी लेने पर झोले से भारी मात्रा में गाजां बरामद हुआ ।पूछताक्ष में उसने अपना नाम पता भोलानाथ राय निवासी रेवतीपुर पट्टी जयन्ती राय बताया। उन्होंने बताया कि थाने लाकर उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर उसका चालान कर दिया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि पकडे गये युवक पर कोतवाली में भी क ई मुकदमें दर्ज है।
You must be logged in to post a comment.