ईद का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, गले मिलकर लोगो ने दी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद

एकरामूलहक की रिपोर्ट
बड़ी अकीदत के साथ अदा की गई शादियाबाद ईदगाह में ईदुल फितर की नमाज, देश में अमन,चैन तथा शौहार्द के लिए मांगी दुआ
शादियाबाद। ईद उल फीतर का त्योहार नगर समेत आसपास के ग्रामीण अंचलो में मंगलवार को हर्षोउल्लास के साथ शांति पूर्वक मनाया गया। क्षेत्र के खातीबपुर,बैरनपुर, मोहद्दी पुर,मनिहारी,शाहपुर,सम्मनपुर,इत्यादि ईदगाह में नमाज अदा की गई । मस्जिदो में सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईद की नमाज अदा की। नमाज खत्म होने के बाद लोग आपस में गले मिले और ईद की मुबारक बाद दिये। क्षेत्र में ईद की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदो एवं ईदगाहो पर नमाजियो की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मुस्लिम समुदाय के बुढ़े बच्चे एवं नवजवान नए नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करने के लिए मस्जिदो एवं ईदगाहो पर जमे रहे और नमाज का वक्त हो जाने पर ईद की नमाज अदा की। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने घर घर जाकर लोगो से गले मिले और ईद की मुबारक बाद दिए एव सेवईया खायी। ईद के मद्ेनजर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लगातार चक्रमण करते रहे। संवेदनशील व भीड़ भाड़ वाले ईलाको में विशेष चौकसी बरती जा रही थी। शादियाबाद ईदगाह पर शादियाबाद थाना प्रभारी त्रिवेदी तिवारी मैं फोर्स के साथ मौजूद रहे।शादियाबाद में स्थित सबसे बड़ी ईदगाह में मंगलवार सुबह 7,30बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। शादियाबाद, खतिबपुर,बैरमपुर , मुस्लिम बहुल विभिन्न ग्राम सभाओं की ईदगाह हो मैं बहुत ही खुशनुमा माहौल में अदा किए ।वक्त के मुताबिक ईद की नमाज ईदगाह में अदा की गई। वार्षिक ईद की नमाज के दौरान विश्व शांति, मानवता व देश की खुशहाली के लिए खास दुआएं मांगी गई। नमाज खत्म होने के उपरांत नमाजियों का जोश व उत्साह देखने लायक था। लोग गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई और मुबारकबाद दे रहे थे।इस मौके पर सुरक्षा के भरपूर इंतजाम किया गया था।
You must be logged in to post a comment.