E D की कार्यवाही के बाद जिला प्रशासन का कसा शिकंजा, अफजाल अंसारी की 12.35 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक्शन जारी।
अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी फार्म हाउस पुलिस ने किया कुर्क।
अफजाल के पत्नी,बेटियों के नाम है फार्म हाउस।
भांवरकोल । योगी सरकार का माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है।माफिया मुख्तार अंसारी,उसके परिजन और करीबियों पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।इसी एक्शन के तहत पुलिस प्रशासन ने मुख्तार के बडे भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी की तीन पुत्रियों की की12.35 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की है। गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत प्रशासन ने अफजाल अंसारी का फार्म हाउस समेत 3 सम्पत्तियां कुर्क कर ली हैं।कुर्क किया गया फार्म हाउस अफजाल की पत्नी फरहत और बेटियों नुसरत,मारिया नूरिया के नाम है। पुलिस ने अफजाल के फार्म हाउस समेत 2 अन्य खेत कुर्क किये है।कुर्क की गई प्रॉपर्टी भांवरकोल थाना क्षेत्र के मांचा गांव के अराजी संख्या 34का 1.370 हेक्टेयर, अराजी संख्या 53 का 1.724 एवं अराजी संख्या 54 के 2.906 हेक्टेयर कुल रकबा छ: एकड़ जिसकी बाजारू कीमत 12 करोड़ 35 लाख रूपये
है।पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत अफजाल की सम्पत्तियां सीज की है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत़े ने बताया की पहले भी पुलिस अफजाल अंसारी की 15 करोड़ से ज्यादा की 4 सम्पत्तियां जब्त कर चुकी है।इस मौके पर एस पी गा़मीण आर डी चौरसिया, गोपीनाथ सोनी,सीओ सीटी गौरव कुमार, सी ओ मुहम्मदाबाद श्याम बहादुर सिंह, तहसीलदार बिजय प़ताप सिंह तथा .पुरे सर्किल के थानेदारों सहित फोर्स के अलावा दो सेक्सन पीएसी के जवान .भी.मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.