डा0 एस नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

ज्योती सिंह
स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया सम्मान
सादात। डा0 एस नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दौलतनगर सादात के इंटर एवं हाईस्कूल मे उच्चतम अंको से उत्तिर्ण छात्र छात्राओं को आज जिला पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने विद्यालय द्वारा वृहस्पतिवार को आयोजित सम्मान समारोह मे सम्मानित किया।
सम्मान समारोह मे नरेन्द्र विश्वकर्मा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाएं कभी भी व्यवस्था की मोहताज नही रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों से निकले प्रतिभावान छात्रों ने देश ही नही बल्कि विदेशों मे भी अपने ज्ञान का लोहा मनवाया है।
इस अवसर पर इंटर मे स्वाती शर्मा,आकांक्षा यादव, अभिषेक विश्वकर्मा, नीतीश विश्वकर्मा, सुप्रिया विश्वकर्मा, वैभव पांडेय, तथा हाई स्कूल में ज्योति यादव, अंकित यादव, विकास यादव, अनुष्का शर्मा, विकास यादव, शिल्पी यादव, अलका कुशवाहा, प्रीति कश्यप, काजल विश्वकर्मा,अंजली पांडेय को मेडल एवं अंगवस्त्र प्रदान कर विद्यालय परिवार की गरिमा बढाने के लिए सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य वाचस्पति विश्वकर्मा ने सबके प्रति आभार धन्यवाद तथा प्रबंधक अजय प्रताप ने उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा तथा संचालन बापू इंटर कालेज के पुर्व प्रवक्ता सुदामा राम विश्वकर्मा ने किया।
उक्त अवसर पर प्रधान कमलेश विश्वकर्मा, शिवम शर्मा,राजेन्द्र राजभर सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.