दो शातिर रेल चोर चढ़े जीआरपी के हत्थे,स्मार्टफोन, नकदी सहितआभूषण बरामद

दिलदारनगर(गाजीपुर)।विभागीय उच्चाधिकारियों के नसीहत पर एक्शन मोड में आई राजकीय रेलवे पुलिस रेल अपराधियों की धरपकड़ के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।वाकया पूर्व मध्य रेलवे के पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का है।जहां रविवार की अहले सुबह करीबन 5:30बजे जीआरपी डीडीयू की टीम ने स्मार्टफोन, नकदी सहित भारी मात्रा में कीमती गहनों के साथ दो शातिर चोरों को प्लेटफार्म नंबर एक/दो के पश्चिमी छोर स्थित शहीद बाबा के मजार के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह के अनुसार रेल अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी डीडीयू के उपनिरीक्षक धीरज कुमार के नेतृत्व में हैडकांस्टेबल अरविंद भारद्वाज, अतुल सिंह, प्रेम सिंह, हरिमोहन तथा अनिल तिवारी की टीम रेल परिसर और प्लेटफार्म पर भ्रमणशील थी उसी दौरान दो संदिग्ध युवक डीडीयू जं के प्लेटफार्म नंबर एक/दो के पश्चिमी छोर पर संदिग्ध दिखे जिनको पकड़ कर पूछताछ करने पर और जामातलाशी लेने पर बरामद स्मार्टफोन, नकदी और महिलाओं के गहनों के विषय पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जीआरपी थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों युवक ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशन में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात बताई।पकड़ में आया चोरी का आरोपी प्रशांत तिवारी पुत्र अरविंद तिवारी निवासी ग्राम विसुपुर थाना बलुआ जिला चंदौली का निवासी होना बताया, वहीं दूसरा आरोपी आशिक अली पुत्र गुलशेर अली ग्राम रेवसा थाना अलीनगर जिला चंदौली का निवासी होने की बात कबूल किया।दोनों आरोपियों के पास से बरामद माल और नकदी लगभग दो लाख 25 हज़ार रुपये की होगी।
You must be logged in to post a comment.