दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पांच लोग घायल

सेवराई । गहमर थाना क्षेत्र के बसुका गांव में बकरी के विवाद को लेकर दो गुटों में लाठी-डंडे चल गए। इसमें दोनों पक्षों से पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों तरफ से आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विवेचना शुरु कर दिया।
हरिदास कुमार’ पुत्र श्री चिरकुट राम निवास बसुका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देर साम को गांव के अक्षय कुमार पुत्र जनार्दन राम, सुग्रीम पुत्र बृज बिहारी राम, तेजू कुमार पुत्र शिवकुमार, शिवकुमार पुत्र काशी राम बकरी के विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने लगा माना करने पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे तथा पिता चिरकुट राम, माता गेनी देवी व प्यारे लाल पुत्र हरीनरायणन को घायल कर दिया।
दूसरे पक्ष के कविता देवी पत्नी शिवकुमार राम निवास गांव बसुका ने बताया कि मेरे ही गांव के चिरकुटराम पुत्र जवाहिर राम, बब्लूराम पुत्र चिरकुटराम, प्यारे लाल पुत्र हरिनायन राम, डब्बूराम पुत्र चिरकुट राम मुझे मिलकर के मारने पीटने लगे और गाली गलौज भी देने लगे उन लोगों के मारने पीटने के कारण मुझे चोटे आयी है । प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि सभी घायलों को मेडिकल के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेजा गया है। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दिया है। तहरीर पर दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज किया गया।