ताजातरीन

दो बाइक की टक्कर मे चार गम्भीर रुप से घायल,रेफर

कासिमाबाद । कोतवाली थाना क्षेत्र के सिदऊत गाँव के सामने कासिमाबाद – मऊ मार्ग पर दो बाइक सवारों की आमने-सामने हुई टक्कर में चार युवक बुरी तरह घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । जहां पर सभी की हालत गंभीर देख चिकत्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के चवर गांव निवासी मनोज कुमार उम्र 45 राजपति राम ,गोविंद कुमार उम्र 26 पुत्र राजेंद्र प्रसाद, रमेश उम्र 40 पुत्र जोगिंदर राम तीनो लोग एक बाइक पर सवार होकर किसी कार्य हेतु कासिमाबाद की तरफ आ रहे थे जैसे ही सिदउत गांव के सामने पहुंचे है तभी नखटू मठिया गांव की तरफ से मीरा पुर गांव निवासी अनुराग यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र हरिकेश यादव बाइक सवार के मुख्य रोड पर चढते ही दोनों बाइक सवारों की टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की अनुराग यादव के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर स्थिति काफी गंभीर थी। घटना की तेज आवाज सुनकर मौके पर आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अनुराग यादव को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वही मरदह थाना क्षेत्र के चवर गांव निवासी मनोज कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र राजपति राम, गोविंद राम उम्र 26 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद, रमेश राम उम्र 40 वर्ष पुत्र जोगिंदर राम की हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कासिमाबाद थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है । तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: