दिलदारनगर पुलिस ने 62 किलो गोमांस के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

…एक अदद देशी तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस भी बरामद किया….
सेवराई। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर के निर्देश पर दिलदारनगर के वरिष्ठ उ0नि0 चन्द्रशंकर मिश्र व मय हमराह द्वारा जबूरना गाँव मे ईदगाह के पीछे से दबिश देकर दो अभियुक्तों को भारी मात्रा में गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्त गण ने अपना नाम मो इम्तियाज कुरैशी पुत्र मुमताज कुरैशी निवासी गाम मिर्चा, व मो सेराज खाँ पुत्र स्व तसद्दुक खा निवासी ग्राम जबूरना थाना दिलदारनगर बताया। जिनकी जमा तलाशी पर 62 किलोग्राम गोमांस व 01 लोहे का चापड़ व 02 चाकू ,01 स्टील राड, 01 ठीहा लकड़ी तथा 01 तराजू, 02 बाट तथा 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जिनके विरुद्ध थाना दिलदारनगर में गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मो इम्तियाज कुरैशी के पास से 01 देशी तमंचा .315 बोर तथा 01 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। उपरोक्त के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । प्र0नि0 अशेषनाथ सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.