ताजातरीन

देर रात एसडीएम धमके सीएचसी भदौरा , गैरहाजिर चिकित्सको की लगाईं क्लास

सेवराई। एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा का देर रात रियलिटी चेक किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अनुपस्थित मिले। जिनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीएम द्वारा किए गए इस रियलिटी चेक के दौरान मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पांव फूल गए।आनन-फानन में रात में ही सभी स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक भागकर अस्पताल परिसर पहुंचे। एसडीएम ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अगर किसी भी प्रकार की हीला हवाली व लापरवाही मिली तो संबंधित दोषी स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लोगों की शिकायत पर धमके एसडीएम:-
सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि लोगों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक ना होने व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया ना होने की शिकायत मिल रही थी। सोमवार की देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 लोग झुलसने की सूचना मिलने पर एसडीएम सभी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। जहां एंबुलेंस कर्मी द्वारा सभी घायलों को बिना प्राथमिक उपचार के ही ले जाया जा रहा था। एसडीएम द्वारा पूछे जाने पर एंबुलेंस कर्मी ने बताया कि मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मौके पर कोई भी चिकित्सक ना होने पर एसडीएम का पारा ठनक गया।

प्रभारी अधीक्षक को लगाई फटकार :-
अस्पताल पर रात्रि पहर कोई चिकित्सक का होने पर एसडीएम ने प्रभारी अधीक्षक डॉ धनंजय आनंद को फोन कर कड़ी फटकार लगाई। जिसके 20 मिनट के अंदर ही सभी चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल पहुंचे। घायल मरीजों को ले जा रहे एंबुलेंस को लौटाकर पुनः अस्पताल लाया गया और मरीजो का इलाज शुरू किया गया। इस दौरान एसडीएम ने सभी घायलों का कुशलक्षेम पूछा और उन्हें हर संभव प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया। जिस पर तीमारदारों ने एसडीएम का आभार जताया।

शौचालय में पानी ना होने पर जताई नाराजगी:-
रियलिटी चेक के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी होने पर और शौचालय में पानी ना होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई संबंधित को चेताया कि ऐसी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र के इकलौते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रात्रि पहर चिकित्सक का ना होना काफी निराशाजनक है। पूछताछ में पता चला कि चिकित्सक किसी अन्य गांव में रहते हैं जो इमरजेंसी सेवा पर ही आते हैं। संबंधित लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्राचार किया गया है। साथ ही चिकित्सकों को रात्रि पहर अस्पताल परिसर में ही रहने की हिदायत दी गई है। मरीजों के स्वास्थ्य किसी भी प्रकार से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: