ताजातरीन
दादा की अंतिम संस्कार में आये गंगा नदी में मऊ निवासी तीन युवक डूबे, तलाश जारी

गाजीपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सूचना मिली की तीन युवक 1.विशाल सिंह पुत्र जय नारायण उम्र 20 वर्ष 2.आकाश सिंह पुत्र अखिलेश सिंह उम्र 18 वर्ष 3.नितिन सिंह पुत्र प्रेम नारायण सिंह उम्र 22 वर्ष, पता जयसिंहपुर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ से अपने दादा मृतक शिव नारायण सिंह उम्र 77 वर्ष का दाह संस्कार करने श्मशान घाट के बगल पोस्ता घाट आए थे की गंगा नदी में नहाने गए फिर वापस नहीं आये, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों युवक की खोजबीन/तलाश की जा रही मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।