कोविड -19 संक्रमण की संभावित चौथी लहर को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में किया गया मॉक ड्रिल

सेवराई ।कोविड -19 संक्रमण की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए की गई तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में तैयार किए गए वार्ड में मॉक ड्रिल किया गया। कोरोना चौथे लहर के दौरान कोरोना के आने वाले मरीजों के मद्देनजर आधुनिक सुविधाओं से लैस वार्ड तैयार किया गया है। इसमें बच्चों के इलाज के प्रति सहजता का भी अध्ययन चिकित्सकों ने किया और ऑक्सीजन देने से लेकर इलाज के अलग अलग चरणों का अध्ययन कर सहयोगियों को भी इससे जागरूक किया गया।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर डीपी सिन्हा के निर्देशन में किए गए मॉक ड्रिल में एम्बुलेंस से लगायत ऑक्सीजन देने से लेकर वार्ड में शिफ्ट किए जाने की मॉक ड्रिल की गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ धनंजय आनंद ने बताया कि सीएचसी में कोरोना के तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के लिए 12 बेड की व्यवस्था की गई है। ऑक्सीजन के लिए बताया कि यहां पर प्रयाप्त मात्रा में आक्सीजन सहित समस्त सुविधाएं उपलब्ध है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर डीपी सिन्हा ने बताया कि कोरोना के संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि संभावित चौथे लहर में मरीजों को कोरोना के चपेट आने की संभावना के मद्देनजर पूर्वाभ्यास किया गया। ऐसे में मरीजों का इलाज, ऑक्सीजन, दवा से लेकर देखरेख और इलाज के प्रति उपायों को अपनाने पर जोर दिया गया। इस दौरान डॉ धनन्जय आनंद, डॉ अनिवेश कुमार, चीफ फार्मासिस्ट अवध नारायण, फार्मासिस्ट सुरेंद्र कुमार, हैदर अली, अमित कुमार व एंबुलेंस चालको सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.