चोरी की बाइक के साथ नोनहरा पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ़्तार

ग़ाज़ीपुर। नोनहरा थाना पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान क्षेत्र के अटवा मोड़ के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद किया। अभियुक्त का चालान कर दिया।
मालूम हो पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देशन में जिला पुलिस अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज सुबह उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र के अटवा मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक ने बताया कि गिरफ्त में आया व्यक्ति मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर निवासी दिनेश प्रसाद गुप्ता है। इसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है। बलिया जिले के नगरा थाना में बाइक चोरी की मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ कांस्टेबल मनीष कुमार और कांस्टेबल अजीत सिंह शामिल थे।