Qries
ताजातरीन

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ़्तार

गाजीपुर।मंगलवार की देर शाम खानपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के बिहारीगंज डगरा के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
खानपुर थाना उपनिरीक्षक रतन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम क्षेत्र बिहारीगंज डगरा में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पास आने पर जैसे ही रुकने का इशारा किया गया, बाइक घुमाकर भागना चाहते, लेकिन घेरेबंदी कर पकड़ लिया गया। जांच-पड़ताल में पता चला बाइक चोरी की है। उपनिरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के नूरीपुर गांव निवासी मनीष कुमार और खानपुर निवासी अनील कुमार शामिल है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ कां आकाश शुक्ला और कां सीताराम बिंद शामिल थे।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: