ताजातरीन

चिकित्सा शिक्षा विभाग उ0प्र0 शासन के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने महिला चिकित्सालय का किया स्थलीय निरीक्षण

 

 

गाजीपुर। चिकित्सा शिक्षा विभाग उ0प्र0 शासन के प्रमुख सचिव आलोक कुमार के जनपद में आगमन के उपरान्त महिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण के साथ साथ अफीम फैक्ट्री का अवलोकन किया गया। तथा महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गाजीपुर कैम्पस में पहुचने के तत्पश्चात पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। एवं एक छात्रा ने महर्षि विश्वामित्र का चित्र देकर सम्मानित किया। उसके उपरान्त प्रमुख सचिव ने दीप प्रज्जवलित कर रक्त पृथ्यकरण केन्द्र चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण का लोकार्पण फीता खीचकर किया।
प्रमुख सचिव ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया। उसके बाद जिला चिकित्लय गाजीपुर का 10 बेड आई.़सी.यू. वार्ड, ब्लड कम्पोमेन्ट यूनिट एवं क्लीनिकल लैब, एवं डायलिशिस प्लान्ट का लोकापर्ण किया। शासन के निर्देश पर जनपद गाजीपुर में क्या हालात है उसके बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होने इमरजेन्सी, मेडिकल स्टोर एवं वहा पर उपस्थित मरीजो का हाल जाना तथा बताया कि मेडिकल लाइन के तीन कार्य होते है। टीचिग, रिसर्च एवं पेसेन्ट केयर होते है। चिकित्सा शिक्षा एवं शिक्षा सेवायों में बेहतर सुधार हुए हैं। उन्होने बताया कि पी.जी. अभ्यार्थियों को यह प्रयास किया जा रहा है जिससे चिकित्सा शिक्षा में सुधार होने में सहायता मिल सकती है। डी.एन.बी की सीट लेने का प्रसास हम सभी कर रहे है। नर्सिग कालेज एवं पैरामेडिकल टेªनिंग के निर्माण हेतु क्या व्यवस्था हो सकती है इसका भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने ड्राक्टरो एवं चिकित्सको को निर्देश दिये कि मरीजो के साथ अच्छे से बात करे एवं किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने इस वर्ष दाखिल प्रथम बैच के एम.बी.बी.एस छात्रो को बधाई भी दी।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: