ताजातरीन
चार रिहायशी झोपड़ी जलकर हुई राख, एक युवती झुलसी

मुहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के आदिलाबाद चौराहे के पास सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रह रहे नट बस्ती में सोमवार देर शाम के करीब अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण फुल 4 रिहायसी परिवारों की झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वही अपने सामानों को बचाने के चक्कर में एक लड़की जिसका नाम मुन्नी 18 वर्ष पुत्र दीपन नट झुलस गई। जिसको कोतवाली पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद में ले जाया गया। जहां उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। कोतवाला अशोक मिश्रा ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया है साथ ही कोई भी जनहानि नहीं हुई है।