चंन्दनी गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

मुहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के चंदनी गांव में गुरुवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजनों ने इसकी लिखित सूचना कोतवाली में दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। विदित हो कि चंदनी गांव निवासी नरेंद्र श्रीवास्तव 48 वर्ष के घर में पंखा लगा हुआ था उसी पंखे में अचानक विद्युत करंट उतर आया। जिसको लेकर नरेंद्र ने दौड़कर बोर्ड में लगे स्विच को ऑफ करना चाहा जैसे ही उन्होंने बोर्ड में लगे स्विच को आप किया कि वह भी विद्युत करंट की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की लिखित सूचना उन का छोटा भाई त्रिवेणी प्रसाद श्रीवास्तव ने लिखित तौर पर थाने में दे दी ।