ताजातरीन

चलती ट्रेन पर शराबियों ने बरसाए पत्थर, दो यात्री घायल

सेवराई।दानापुर-बक्सर रेलखंड के दिलदारनगर-भदौरा के बीच चलती ट्रेन पर शुक्रवार की शाम शराबियों ने पत्थर बरसाए। पत्थर की चपेट में आकर दो यात्री घायल हो गए। रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

नई दिल्ली से चलकर पटना को जाने वाली 13258 डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार की सायं लगभग 5:50 बजे किमी संख्या 695/31-35 के समपार फाटक 85 ए को पार कर रही थी कि शराबियों ने ट्रेन पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।जिससे डी-1 कोच का शीशा टूट गया। उसमें आनंद विहारी से दानापुर के लिए यात्रा कर रहे सुधीर दास निवासी गांव मरिचा थाना चकला हुसैन जिला समस्तीपुर का सर फट गया व एक अन्य आंशिक रूप से घायल हो गया।

घायलों का उपचार दानापुर रेलवे अस्पताल में कराया गया। ट्रेन में चल रहे आरपीएफ के एस्कार्ट पार्टी ने इसकी सूचना आरपीएफ थाना दिलदारनगर जंक्शन व कंट्रोल को दिया। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप में एस्कार्ट द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर संभावित जगह पर दबिश दिया। जहां समपार फाटक के पूरब तरफ रेलवे लाइन के बगल में लोकेशन बाक्स के पास तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल खड़ाकर जमीन पर बैठकर नशाखोरी कर रहे थे, जिन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में अपना अपराध कबूल करते हुए आरोपितों ने अपना नाम व पता अफजल खान, सज्जाद खान, तौसीफ अहमद निवासी गांव उसियां थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर बताया।

आरपीएफ कमाण्डेन्ट दानापुर ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल दिलदारनगर में रेल अधिनियम के तहत एफआइआर दर्जकर तीनों को जेल भेज दिया।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: