चकरोड की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने खाली करवाया,हड़कंप की स्थिति बनी रही

सेवराई ।तहसील के कल्याणपुर में एसडीएम के निर्देश पर चकरोड की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को खाली कराए गया जिससे हड़कंप की स्थिति बनी रही।
जानकारी अनुसार सेवराई तहसील क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बीते कई वर्षों से गाटा संख्या 32 रकबा .101 हेक्टेयर कर्तव्य दार जियो मंगल व सकलदेव के द्वारा अवैध रूप से चकरोड की भूमि पर कब्जा किया गया हुआ था। शिकायत के बाद एडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया के द्वारा मौका मुआयना कर इसकी आख्या रिपोर्ट देने के लिए संबंधित राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया राजस्व कर्मचारी मौका मुआयना कर शिकायत को सही पाया जिसकी रिपोर्ट एसडीएम सेवराई को सौंपी गई। सीएम शिवराज के द्वारा एसडीएम सिमराही एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया के द्वारा मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए कपड़े तारों से उक्त भूमि को खाली कराने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था जिन के निर्देश पर रविवार को राजस्व कर्मचारियों ने उक्त भूमि पर ट्रैक्टर के जरिए जोताई कराकर चकरोड की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस बाबत एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ शासन के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को कब्जेदार स्वतः खाली कर दें अन्यथा की दशा में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.