चार घंटे विलंब से चली अप पैसेंजर ट्रेन

सेवराई । दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली अप बक्सर-भदौरा-पंडित दीनदयाल उपाध्याय पैसेंजर ट्रेन गुरुवार को अपने नियत समय से चार घंटे विलंब से चली। इसके कारण यात्रियों को हलकान होना पड़ा। इस ट्रेन का नियत समय भदौरा स्टेशन पर 12:27 मिनट है, जो शाम के लगभग चार बजे पहुंची। इसके कारण पीडीडीयू जाने वाले यात्रियों को स्टेशन पर चार घंटे तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। जिन यात्रियों के लिए इंतजार करना संभव नहीं था, उन्होंने सड़क मार्ग से यात्रा पूरी की। यह ट्रेन पटना जंक्शन से चलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाती है। जिन यात्रियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाना था, उनमें से कुछ यात्रियों को यात्रा रद करनी पड़ी। पैसेंजर ट्रेन के विलंब से चलने के कारण दैनिक यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। दैनिक यात्री धीरेन्द्र कुमार सिंह, अनील प्रसाद, रमेश कुमार, सहित अन्य यात्रियों ने कहा कि यह ट्रेन अक्सर विलंब से चलती है। इसके कारण आये दिन परेशानी होती है।
You must be logged in to post a comment.