सीडीपीओ भदौरा एजाज़ अहमद ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टूल्स एवं बक्सा प्रदान किया

सेवराई। बच्चो को प्री प्राइमरी शिक्षा देने के लिए सीडीपीओ एजाज अहमद के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टूल्स एवं बक्सा प्रदान किया गया।
सीडीपीओ एजाज अहमद ने बताया कि जो बच्चे स्कूल नहीं जा पाते उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा प्री प्राइमरी की शिक्षा दी जाएगी। जिसमें बच्चों को गणित सिखाने के लिए खिलौने के रूप में टूल्स दिए गए हैं। साथ ही शरीर के अंगों को प्रदर्शित करते हुए उसके बारे में जानने के भी बुकलेट दी गई है। बच्चों को खेल-खेल में मनोरंजन के तहत शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हाथ झुनझुना दिया गया है जिससे कार्यकर्ता बच्चों को खेल खेल के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा दे सकें।
इस दौरान पत्र वाहक जितेंद्र कुमार पाठक एवं क्षेत्र के विभिन्न गांव से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता चतुर्वेदी, संगीता सिंह, चन्दा देवी, पूजा देवी, नीतू सिंह, देवी सिंह, कंचन सिंह, वंदना आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.