ताजातरीन
बॉक्सिंग ट्रायल में युवाओं का चयन होने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त

सेवराई। आगामी 19 एवं 20 जून को नोएडा में होने वाले प्रदेश स्तरीय यूथ बॉक्सिंग ट्रायल में तहसील क्षेत्र के तीन युवाओं का चयन होने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। ये लड़के 48 किलोग्राम एवं 54 किग्रा. प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
जानकारी अनुसार नोएडा में होने वाले प्रदेश स्तरीय यूथ बॉक्सिंग ट्रायल में तहसील क्षेत्र के दीपू स्पोर्ट्स अकादमी में तैयारी कर रहे तीन लड़को का चयन हुआ है। यह चयन गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैवीपुर के इंडोर हाल में कराया गया। जिसमें चयनित भदौरा बाजार के आकाश सिंह (48 किलो) मनिया के रितेश कुमार एवं बसूका के सूरज कुमार (54 किलो) की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। दीपू स्पोर्ट्स अकादमी के दीपू सिंह ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि हमारे बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर मेडल लाये।
You must be logged in to post a comment.