ताजातरीन
बाइक के धक्के से बृद्ध घायल

भांवरकोल । थाना क्षेत्र के शेरपुर कुन्डेसर मोड़ के समीप शुक्रवार की पुवांह्न तेज रफ्तार बाइक के धक्के से गोपाल लाला (65) बर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलवस्था में ग्रामीणों की मदद से उन्हें सीएससी मुहम्मदाबाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।जहां पर उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल गोपाल कुन्डेसर गांव का रहने वाला है। घटना के समय वह सड़क पार कर रहे थे।इसी बीच पूरब की दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाईक सवार के धक्के से गंम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बाईक सवार मौके से भाग निकला। ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएससी मुहम्मदाबाद ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।