बाइक बोलोरो के टक्कर में दो घायल, जिला अस्पताल रेफर

सेवराई। तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। बाइक सवार हेलमेट न लगाए होने से उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं।
शुक्रवार की दोपहर में राकेश गुप्ता(21) व रोशन गुप्ता(19) निवासी गांव खुदरा (पथरा) किसी काम से गहमर जा रहे थे। कि गहमर ईदगाह स्थित चौराहे के पास सामने से आ रही अनियंत्रित बोलोरो ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं, दोनों बाइक सवार छींटकर दूर जा गिरे जिससे शर व पैर में गंभीर चोट लगने से गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को उठाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया और घायलों के घर व पुलिस को इसकी सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हुए हैं। दूर्घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी तालाश किया जा रहा है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दिया है।
You must be logged in to post a comment.