ताजातरीन

बिजली चोरी करते हुए 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गाज़ीपुर।रविवार को नगर एसडीओ के नेतृत्व में रौजा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े कई क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान बिजली चोरी करते हुए 18 लोगों को पकड़ा गया। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया।
नगर एसडीओ गुलाब प्रसाद कोठारिया के नेतृत्व में टीम ने रौजा उपकेंद्र से जुड़े कृष्णापुरी, चन्दननगर, चंदनवाहा, चंद्रशेखर नगर, इंद्रा कालोनी में सहित अन्य क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मीटर से बाईपास कर विद्युत उपभोग करते हुए 12 और 6 लोगों को बिना विद्युत कनेक्शन विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया। एसडीओ ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने वाले 18 लोगों के खिलाफ विजिलेंस थाना रौजा में एफआईआर दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी चोरी करते हुए पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ एफआईआर सहित अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील किया कि जो भी बड़े बकाएदार है, वह समय रहते भुगतान कर दें। ऐसा न करने पर उनका कनेक्शन काटने के साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यदि कार्रवाई से बचना है तो किसी भी हाल में बिजली चोरी न करें। चेकिंग टीम ने रौजा जेई सहित अन्य लोग शामिल रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: